एजुकेशन डेस्क (पंचकुला). हरियाणा में 10वीं की छात्रा साहिरा जैन ने नेशनल डांस स्पोर्ट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। साहिरा ने प्रतियोगिता में लेटिन डांस में परफॉर्मेंस दी थी। उनके मुताबिक, यह डांस का अलग प्रकार है जो लेटिन अमेरिका और स्पेन से जुड़ा है। प्रतियोगिता में कई राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए थे लेकिन साहिरा ने बाजी मारी।
पढ़ाई में लक्ष्य यूपीएससी क्लियर करना
अपनी जीत पर पेरेंट्स और टीचर्स को धन्यवाद अदा करते हुए साहिरा ने कहा, मैं बेहद खुश हूं। प्रतियोगिता के लिए काफी मेहनत की थी क्योंकि लेटिन डांस बॉलीवुड स्टाइल जैसा नहीं होता। मेरी जीत का श्रेय पेरेंट्स और टीचर्स को जाता है। डांस के अलावा मेरा लक्ष्य यूपीएससी को क्लियर करना है।
अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से डांस ट्रेनिंग लेने की चाहत
साहिरा कहती हैं, जब मैंने पहली बार सोशल मीडिया पर लेटिन डांस देखा तो काफी पसंद आया। मैंने इसकी प्रैक्टिस शुरू की। पिछले साल भी साहिरा डांस में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 10वीं पास करने के बाद वह लेटिन डांस को और बेहतर सीखने के लिए विदेश जाना चाहती हैं। उनका कहना है, मैं अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से ट्रेनिंग लेकर इसे एक पायदान और ऊपर ले जाना चाहती हूं।