सारा विश्व कॉरॉना जैसी महामारी से जूझ रहा है,वही इस्कॉन नोएडा अपनी फूड फॉर लाइफ योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरणप्रतिदिन 5000 प्लेट वितरित की जा रही हैं

सारा विश्व कॉरॉना जैसी महामारी से जूझ रहा है,वही इस्कॉन नोएडा अपनी फूड फॉर लाइफ योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरणप्रतिदिन 5000 प्लेट वितरित की जा रही हैं" alt="" aria-hidden="true" />


 


इस कठिन समय में जबकि सारा विश्व कॉरॉना जैसी महामारी से जूझ रहा है, इस्कॉन नोएडा अपनी फूड फॉर लाइफ योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर प्रतिदिन भोजन वितरण कर रहा है। अभी प्रतिदिन 5000 प्लेट वितरित की जा रही हैं है तथा जल्दी ही जैसे जैसे इसमें दानी सज्जन जुड़ते जाएंगे हम प्रतिदिन 20000 प्लेट और उससे भी अधिक तक वितरित कर सकेंगे। हमारा उद्देश्य है सभी को भरपेट एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराना। लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भोजन में अदरक, लौंग, काली मिर्च, जावित्री इत्यादि विशेष मसाले मिलाए जा रहे हैं। आज इस्कॉन अपनी इस फूड फॉर लाइफ योजना के अंतर्गत भारत के विभिन्न नगरों में भोजन वितरित कर रहा है जिसकी प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।



Popular posts
नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कम्युनिटी किचन का दौरा
अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम का संचालन शुरू
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया